Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 10:00 pm IST

नेशनल

आईएनएस सिंधुध्वज ने नौसेना को कहा अलविदा, सभी अफसरों ने काबिलियत को किया याद...


देश की 35 साल तक अपनी सेवा देने वाला आईएनएस सिंधुध्वज ने अब नौसेना से रिटायरमेंट ले लिया है। सिंधुध्वज के अलविदा कहने के मौके पर आयोजित समारोह में नौसेना की पूर्वी कमांड के प्रमुख वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। 

इस कार्यक्रम में पनडुब्बी के 15 पूर्व कमांडिंग अफसर भी मौजूद रहे। इसके अलावा कमीशनिंग सीओ रहे कोमोडोर एसपी सिंह (सेवानिवृत्त) और उस समय के 26 क्रू सदस्य ने भी शिरकत की। बता दें कि, इस पनडुब्बी के प्रतीक चिन्ह में ग्रे रंग की नर्स शार्क को दर्शाया गया है। और इसके नाम का अर्थ है समुद्र (सिंधु) में ध्वज धारण करना।

यह रूस में बनी सिंधुघोष श्रेणी की पनडुब्बी है, जो भारतीय नौसेना की आत्मनिर्भरता की यात्रा में शामिल रही है। पीएम मोदी के नवाचार के लिए सीएनएस रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित होने वाली यह एकमात्र पनडुब्बी थी।