Read in App


• Sat, 12 Jun 2021 1:31 pm IST


मानसून के दौरान बंद सड़कें खोलने को तैनात रहेंगी 36 जेसीबी


बागेश्वर-मानसून सत्र को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आपदा के दौरान सड़कों के बंद होने पर तत्काल खुलवाने के लिए 36 जेसीबी मशीनों को तैनात किया जा रहा है। रिस्पांस सिस्टम की पांच टीमें भी मोर्चे पर रहेंगी। एक टीम को रिजर्व में रखा जाएगा। किसी तरह की घटना होने पर राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की मौजूद रहेगी। बागेश्वर का कपकोट क्षेत्र आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। जिले के अन्य स्थानों पर भी आपदा के दौरान नुकसान का भय बना रहता है। सबसे अधिक परेशानी मोटर मार्गों के बंद होने से होती है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पूर्व से तैयारियां तेज कर दी हैं। आपदा प्रबंधन कार्यालय की जानकारी के अनुसार 11 मोटर मार्ग भूस्खलन संभावित में चयनित हैं। वहीं तेज बारिश होने से किसी भी क्षेत्र में यातायात बाधित हो सकता है। सड़क बंद होने पर तत्काल यातायात सुचारु करवाने की व्यवस्था के तहत प्रशासन ने 36 जेसीबी मशीनों को लगाने का निर्णय लिया है। इनमें सात मशीनें विभागीय होंगी और अन्य के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। वहीं मुख्य सड़कों के बंद होने पर वैकल्पिक सड़कों से भी यातायात सुचारु कराने की तैयारी है।