Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Sep 2021 9:44 am IST


‘कोश्यारताल पंपिंग योजना से होगा पानी का संकट दूर’


विधायक डा. धन सिंह नेगी ने जाखणीधार ब्लॉक के कई गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कोश्यारताल पंपिंग योजना से बनने वाले टैंकों के निर्माण कार्य का शुभारंभ और महिला मंगल दलों को बर्तन भेंट किए। बृहस्पतिवार को विधायक नेगी ने कोश्यारताल पंपिंग योजना के करास, सैंकरीसैंण, रतोली, चौंड जसपुर, झेलम में पेयजल टैंकों के निर्माण का शुभारंभ किया। कहा कि पंपिंग योजना से जाखणीधार क्षेत्र में 62 टैंकों समेत वितरण लाइन का काम शुरू हो गया है। कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए वृद्ध, दिव्यांग, किसान पेंशन, किसान सम्मान निधि, विभिन्न योजनाओं की सब्सिडी आदि की धनराशि को बैंक खातों में ऑनलाइन भेजी जा रही है। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री बेबी असवाल, ज्येष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल, हरीश भट्ट, विक्रम उनाल, दिनेश लाल, कांतिराम, दर्शन लाल, हरीश देशवाल, देवेश्वरी सेमल्टी, सत्ये सिंह, कीर्ति कुमाईं, एई भीम निराला आदि मौजूद थे।