Read in App


• Sat, 30 Mar 2024 3:46 pm IST


छिनकाछिनी-रौलामेल सड़क के डामरीकरण की मांग को ग्रामीण मुखर


पाटी। पाटी के छिनकाछीना-रौलामेल सड़क के डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने फिर एक बार रौलामेल क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति ने शनिवार को बैठक का आयोजन किया। बैठक में आठ गांवों तोली, पम्तोला, बरौला,किमाड़ी, नैनी, लड़ा, लखनपुर, रानीचौड़ा, रौलामेल के लोगों ने निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी सड़क के डामरीकरण की वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल सकी है। शनिवार को बैठक में ग्रामीणों ने अंतिम निर्णय लिया गया कि आठ गांवों के ग्रामीणों के द्वारा लोकसभा चुनाव का पूर्ण रुप से बहिष्कार किया जायेगा। क्षेत्र के ग्रामीणों अब प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के लिए हस्ताक्षर अभियान चलायेगे। इस दौरान बैठक में पीताम्बर गहतोड़ी, महेश चंद्र गहतोड़ी,सुंदर सिंह लड़वाल, भैरव दत्त, माधवानंद भट्ट,प्रमोद गहतोड़ी, भूपेंद्र लड़वाल, मथुरा दत्त गहतोड़ी, भैरव दत्त, हरीश राम,धीरज सिंह,खीम राम,खिलाप सिंह,देव सिंह, दीपक सिंह, पंकज सिंह, आनंद बल्लभ,कमल सिंह,देव सिंह, शिवराज सिंह आदि मौजूद रहे।