Read in App


• Mon, 15 Jul 2024 11:37 am IST


उत्तराखंड के ध्रुव रावत ने ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में डबल्स का स्वर्ण पदक जीता


अल्मोड़ा: बैडमिंटन के क्षेत्र में अल्मोड़ा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अल्मोड़ा के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत ने पुणे महाराष्ट्र में आयोजित योनेक्स ऑल इंडिया वीवी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में एक स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीतकर अल्मोड़ा और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.यह ऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट 8 जुलाई से 14 जुलाई तक महाराष्ट्र के पुणे में हुआ थी. उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव रावत अल्मोड़ा के एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी खेल प्रतिभा से असम के अपने जोड़ीदार सूरज गोला के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के सिद्धार्थ इलांगो और केरल के विष्णु श्री कुमार की जोड़ी को 23-21, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं कर्नाटक के वैभव और आशीथ सूर्या की जोड़ी को 21-16, 21-14 से हराकर फाइनल में पहुंचे. फाइनल में पहुंचकर उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से केरल के रवि किशन पीएस और महाराष्ट्र के आक्शन शेट्टी की जोड़ी को 21-15, 22-20 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.