Read in App


• Thu, 25 Apr 2024 4:23 pm IST


चोपता के 40 परिवार टैंकर के पानी से बुझा रहे प्यास


रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के तल्लानागपुर क्षेत्र चोपता के 40 परिवार टैंकर के पानी से प्यास बुझा रहे हैं। यहां पिछले कई दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। जल संस्थान द्वारा प्रतिदिन यहां टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। क्षेत्र के फलासी, दुर्गाधार, कुंडा, बोरा आदि गांवों में भी पेयजल किल्लत बनी हुई है। लोग स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हैं।जिला मुख्यालय से लगभग 17 किमी दूर चोपता के लिए जल संस्थान की तुंगनाथ-तल्लानागपुर पेयजल योजना से पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन करोड़ों रुपये की योजना रख-रखाव के अभाव में ठप पड़ी है। स्थिति यह है कि जल संस्थान के टैंकर से 40 परिवारों को पानी पहुंचा रहा है। स्थानीय लोगाें का कहना है कि करोड़ों की पेयजल लाइन से पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। योजना कई किमी लंबी है और अन्य क्षेत्र में योजना से जुड़े गांवों में खेतों की सिंचाई तक की जा रही है।व्यापारी दिनेश नेगी, पंचम सिंह नेगी, उर्मिला देवी, सुलोचना देवी, विवेक डिमरी का कहना है कि वर्षभर में बरसात को छोड़ दें तो पेयजल योजना से पानी की सप्लाई ना के बराबर होती है। जल संस्थान, जल निगम सहित आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी स्थिति जस की तस है। लोगों को टैंकर से एक-एक बर्तन पानी के लिए रोजाना एक से दो घंटे इंतजार करना पड़ रहा है।इन हालातों में नौकरीपेशा और स्कूली बच्चों वाले परिवारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अनीश पिल्लई ने बताया कि बारिश नहीं होने से पेयजल योजना के स्रोतों पर पानी कम हो रहा है, जिससे नियमित सप्लाई प्रभावित हो गई है। अति संकटग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है।