Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 16 Aug 2021 5:52 pm IST


कर्मचारियों की मांगों को जल्दी ही माना जाए... लखेड़ा


हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड का 29 जुलाई को  महानिदेशक की अध्यक्षता में निदेशक, सहायक निदेशक और प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के बीच समझौता होने के बाद भी आज तक न तो उस समझौते का कार्यवृत नही मिला और न ही पदोन्नति और उद्यान विभाग की भांति माली को टेक्निकल किये जाने की भांति चिकित्सालय के कर्मचारियों को टेक्निकल करने की फाइल आज तक शासन नही पहुची है। जो बड़े दुख का विषय है स्वास्थ्य विभाग की मनमानी सभी संवर्गो की पदोन्नति हो गई है किंतु सबसे छोटे संवर्ग को छोड़ दिया गया है जिसके लिए अब उग्र आंदोलन होगा जिसके लिए प्रदेश स्तर पर16अगस्त 
से 21अगस्त तक गेट मीटिंग के माध्यम से जनजागरण और माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी को ज्ञापन दिया जायेगा।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा,महामन्त्री सुनील अधिकारी, प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा प्रवक्ता शिवनारायण सिंह कोषाध्यक्ष राकेश चंद्र ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का जल्दी ही निराकरण किया जाना चाहिए।
     उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, जिला मंत्री राकेश भँवर प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक धवन, गुरुप्रसाद गोदियाल, नेलसन अरोड़ा, ताजबर सिंह, अरुण कुमार,प्रवीण, राजकिशोर, छत्रपाल सिंह, अनिल कुमार,त्रिभुवन पाल,नवीन, सुरेंद्र कश्यप, दिनेश गुसाईं, सुनील अधिकारी,सतवीर, ममता, कमलेश, नीलम,अजय रानी, सुदेश जयनारायण सिंह, अजय कुमार, इत्यादि ने आक्रोश व्यक्त किया और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।