Read in App


• Tue, 2 Apr 2024 4:57 pm IST


कशिश राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दिखाएगी दमखम


पौड़ी।  राइफल मैन रघुनाथ सिंह रावत जीआईसी केवर्स की 12 वीं की छात्रा कशिश का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयन हुआ है। वह 6 से 9 अप्रैल तक बिहार के पटना में प्रस्तावित राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। कशिश जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की गढ़देवा में चैंपियन रह चुकी है।
छात्रा कशिश राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गई है। स्कूल के प्रधानाचार्य किशोर रौतेला ने बताया कि कक्षा 12वीं की छात्रा कशिश रावत का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हुआ है। वह पटना में प्रस्तावित प्रतियोगिता में गोला फेंक मुकाबले में दमखम दिखाएंगी। कहा कि कशिश केवर्स गांव की रहने वाली हैं। उसके माता-पिता खेतीबाड़ी कर बेटी की प्रतिभा को निखारने में अहम योगदान दे रहे हैं। साथ ही व्यायाम अध्यापिका रचना सिरसवाल उन्हें लगातार प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं। बताया कि विद्यालय में 10वीं की छात्रा खुशबू रमोला टेबल टेनिस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर लौट चुकी हैं। जिसका स्कूल में भव्य स्वागत किया है। बताया कि पहाड़ के दूरस्थ गांव की प्रतिभावान बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं। वह स्कूल परिवार, गांव, क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है।