Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Feb 2022 10:26 am IST


उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता


उत्तराखंड में शनिवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल के क्षेत्र में आया। भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर तीन मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 था। वहीं इसकी गहराई 28 किमी थी। अब तक भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। वहीं मोडिफाइड मर्कली के अनुसार, भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि इसे सभी ने महसूस किया होगा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 4.1 तीव्रता के भूकंप से गिरे हुए प्लास्टर और टूटे हुए कांच की बनी चीजें टूट सकती हैं।