Read in App


• Tue, 13 Apr 2021 4:36 pm IST


शीतकाल में बदरीनाथ में बर्फबारी से नहीं हुआ कोई नुकसान :राहत


चमोली-बदरीनाथ धाम में इस बार बर्फबारी से कोई नुकसान नहीं हुआ है। यहां बस अड्डे से लेकर आस्था पथ तक किसी भी दुकान को क्षति नहीं पहुंची है। धाम में एक दो जगह पर ही बर्फ जमी है। जिले के आला अधिकारियों ने बदरीनाथ धाम के साथ ही यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) औैर एनएच के अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्ग को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा इस बार 18 मई से शुरू हो रही है। यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ हंसादत्त पांडे ने यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ धाम का निरीक्षण किया। सीडीओ ने बताया कि धाम में इस बार बर्फबारी सेे कोई नुकसान नहीं हुआ है। धाम परिसर में कुछेक जगह पर बर्फ है, जो जल्द ही पिघल जाएगी। उन्होंने जल संस्थान और ऊर्जा निगम के अधिकारियों को 15 अप्रैल तक धाम में बिजली और पानी के कनेक्शन वितरित करने के निर्देश दिए। साथ ही बदरीनाथ हाईवे पर सुधारीकरण और चौड़ीकरण कार्य में जुटे बीआरओ और एनएच के अधिकारियों को यात्रा से पहले हाईवे के डेंजर जोन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने औैर मार्ग को सुव्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर एडीएम अनिल कुमार चन्याल, नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।