Read in App


• Fri, 29 Jan 2021 3:01 pm IST


उत्तराखंड के लाल रणवीर सिंह रावत को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई


मणिपुर इम्फाल के सैलून में आतंकवादी हमले में शहीद हुए असम राइफल के हवलदार रणवीर सिंह रावत का पार्थिव शरीर आज सुबह हल्द्वानी स्थित उनके आवास चांदनी चौक बल्यूटिया पर पहुंचा। बता दें, कि शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिवार के अंतिम दर्शन के बाद शव यात्रा रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट के लिए निकली। जहां सैन्य सम्मान के साथ रणवीर सिंह को अंतिम विदाई दी गई । 

मूलरुप से रणवीर सिंह चमोली के थाला गांव के निवासी थे । वह 13 असम राइफल की बेम्बो कंपनी में हवलदार थे और वर्तमान में उनकी तैनाती सैलून में गई थी। वहीं खबरों कि माने तो 27 जनवरी की सुबह पेट्रोलिंग करके वापस लौट रही रणवीर सिंह कि टुकड़ी पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया था। लिहाज़ा मुठभेड़ में रणवीर सिंह के बाएं पैर में दो गोलियां लगी और वह गंभीर रुप से घायल हो गए , साथी जवान उनको अस्पताल लेकर गए लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।