Read in App


• Fri, 29 Sep 2023 2:15 pm IST


STF की बड़ी कामयाबी ! करोड़ों की धोखाधड़ी में संलिप्त पुष्पांजलि बिल्डर का डायरेक्टर गिरफ्तार !



राजपाल वालिया गिरफ्तार: आज पुष्पांजलि रियलम्स एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के फरार चल रहे राजपाल वालिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुष्पांजलि रियलम्स एंड इंफ्राटेक लिमिटेड पर सैकड़ों करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. एसआईटी पहले ही पुष्पांजलि डेवलपर्स और उनके सहयोगियों के अलग अलग बैंकों के 41 खाते फ्रीज करवा चुकी है. बताया जा रहा है कि इन खातों में साल 2016 से साल 2023 तक यानी करीब 8 साल के अंदर 205 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन हुआ था.
पुष्पांजलि इंफ्राटेक का डायरेक्टर है राजपाल वालिया: बहुचर्चित पुष्पांजलि इंफ्राटेक फ्लैट फ्रॉड मामले में पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इस बार दीपक मित्तल के सहयोगी राजपाल वालिया जो 25 हजार रुपए का इनामी है उसको एसटीएफ की टीम ने नैनीताल से गिरफ्तार किया है. इसी मामले में शामिल दीपक मित्तल और उसकी पत्नी रखी मित्तल अभी भी फरार चल रहे हैं. बता दें कि कई लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामलों में पुष्पांजलि प्रोजेक्ट के डायरेक्टर दीपक मित्तल, राखी मित्तल और राजपाल वालिया के खिलाफ राजपुर और डालनवाला वाला पर 10 मुकदमे दर्ज हैं.