उत्तरकाशी के रंवाई घाटी की मुंगरशन्ति पट्टी के आराध्य रुद्रेश्वर देवता के मंदिर के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. एक वर्ष से कंडाऊं गांव स्थित मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान रुद्रेश्वर महाराज की मूर्ति को दर्शन के लिए जैसे ही बाहर निकाला गया, मंदिर परिसर में मौजूद सैकड़ों श्रद्धालु ख़ुशी से झूम पड़े. इसके बाद पूरा मंदिर परिसर जयकारों के साथ गूंज उठा.कंडाऊ थान के पुजारी अमन सेमवाल ने मूर्ति को गर्भगृह से बाहर निकाल कर लोगों को दर्शन करवाये. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने रुद्रेश्वर देवता का आशीर्वाद लिया. दूर दराज क्षेत्र से पहुंचे श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य को श्रीफल, चुनरी चढ़ाकर मन्नतें मांगी. महिला और पुरुषों ने मंदिर परिसर में रंवाई का लोक नृत्य कर जश्न मनाया. मंगलवार को देवराना में 65 गांवों का सामूहिक मेला होगा. वहां से देव डोली गांव भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी.