उत्तराखंड में एक ओर जहां चारधाम यात्रा चल रही है , तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर भी तैयारियां तेज हो चुकी हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की ओर से जानकारी दी गई है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. वहीं यात्रा को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.चारधाम यात्रा के बाद आगामी शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सतपाल महाराज ने कहा कि सभी तैयारियां करने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं और आने वाले सभी कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की जाएगी. कोविड के कारण 2 साल के बाद कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है.