पौड़ी-नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दो दिनों में तीन कोरोना संक्रमित मिलने पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाजार को 10 दिन के लिए बंद रखने की मांग की है। इसके साथ ही बाहरी लोगों की आवाजाही पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। नगर क्षेत्र में बुखार, खासी, सिर दर्द की शिकायत पर सीएचसी देवप्रयाग (बागी) में सोमवार को छह लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें दो लोग संक्रमित पाए गए। जबकि एक दिन पूर्व एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। शांति बाजार व भट्ट मोहल्ला में एक युवक, मेन मार्किट में पीएनबी परिसर मे रहने वाली एक विवाहिता के साथ ही बाह बाजार निवासी एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से स्थानीय लोगों ने प्रशासन से संपूर्ण बाजार को 10 दिनों तक पूर्ण बंद करने और बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।