मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट से राहत मिली है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन को सीबीआई की विशेष अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ाने से इनकार कर दिया है।
अदालत ने कहा कि, अस्पताल में भर्ती होने के कारण हिरासत में होने के बावजूद उन्हें न तो पेश किया गया और न ही वो एक बार भी अदालत पहुंचे। इसलिए उनकी हिरासत अवधि को बढ़ाने के बजाय विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय से उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करने को कहा है। आपको बता दें कि 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने जैन को गिरफ्तार किया था।