प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को पौड़ी भ्रमण पर रहेंगे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को 12 बजकर 20 मिनट पर रांसी हैलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम 12 बजकर 25 मिनट पर बदरीनाथ धर्मशाला से भाजपा की बाइक रैली में हिस्सा लेते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगे। सीएम इस दौरान विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण शिलांयास, सहायता समूहों की महिलाओं को चैक वितरण कार्यक्रम, नए कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण करेंगे। सीएम 3 बजकर 10 मिनट पर पौड़ी से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।