उत्तराखंड में भारी बारिश को दौर लगातार जारी है , वहीं लगातार हो रही इस बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम के पास भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से दो मवेशी मलबे में दब गए. इसके साथ ही दो मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, राहत और बचाव कार्य जारी है.है. गौर हो कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने की संभावना है.