Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Feb 2023 11:30 am IST

मनोरंजन

Music Event में सोनू निगम पर हमला, सिंगर और टीम मेंबर के साथ हुई मारपीट


मुंबई में बीती रात आयोजित हुए एक म्यूजिक इवेंट में सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई  हुई। इस हमले में सोनू के गुरु गुलाम मुस्तफा खान के बेटे और उनके करीबी रब्बानी खान और उनके बॉडीगार्ड को चोटें भी आईं। सिंगर ने आधी रात को इस संबंध में चेंबूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।   अब सोनू निगम ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए खुद सामने आकर पूरा वाकया बताया। सिंगर ने बताया 'कॉन्सर्ट के बाद मैं मंच से नीचे आ रहा था, तभी स्वप्निल प्रकाश फटेरपेकर नाम के एक शख्स ने मुझे पकड़ लिया, फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दे दिया जो मुझे बचाने आए थे, फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। मैंने इस मामले में  पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।


बताया जा रहा है कि बीती रात हुई इस घटना के बाद सोनू निगम मुंबई के जेन अस्पताल पहुंचे, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।


हालांकि वीडियो में कुछ भी साफ नहीं है, लेकिन ट्विटर यूजर समीत ठक्कर ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उद्धव ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फाटेरपेकर और उनके बेटे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सोनू निगम पर हमला किया और उनके साथ धक्का मुक्की की।