देहरादून: सरखेत गांव में 19 व 20 अगस्त रात को आई आपदा के बाद मलबे के पहाड़ में दबे शवों को एनडीआरएफ की टीम खोजने में जुटी हुई है. लापता लोगों की तलाश में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ अब तक तीन शव बरामद चुकी है. सरखेत में 5 लोगों के लापता होने की जानकारी थी. इसमें तीन के शव बरामद हो चुके हैं. जबकि अभी भी 2 लोग लापता हैं. बीते 20 अगस्त को तड़के तकरीबन 3 बजे देहरादून जिले की खैरी मानसिंह इलाके में आने वाले सरखेत गांव में आसमान से बरसी तबाही (Sarkhet disaster) का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जहां पर एक फल फूलता गांव था, वहां पर अब 70 मीटर मलबे का पहाड़ खड़ा हो गया है. सरखेत क्षेत्र में आई इस आपदा ने तकरीबन 25 परिवारों के घर जमींदोज कर दिए हैं. आलम यह है कि जहां अच्छे खासे मकान हुआ करते थे, वहां, मलबा का ढेर जम गया है. इसी मलबे में दबे लोगों को ढूंढने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.