चंपावत: जिला मुख्यालय में डंपर और बाइक की भिड़ंत हो गई. इस घटना में राजकीय महाविद्यालय चंपावत के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत फुलार गांव के पास की है. घटना के बाद से ही क्षेत्र में शोक का माहौल है.
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलार गांव के पास बुधवार को एक बेहद दर्दनाक दुर्घटना हुई. चंपावत राजकीय महाविद्यालय जा रहे एक बाइक सवार छात्र को एक डंपर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. छात्र चंपावत के प्रमुख व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता प्रयाग दत्त राय का बेटा था. छात्र की मौत के बाद चंपावत नगर क्षेत्र में शोक की लहर है.
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया अस्पताल पहुंचने से पहले ही निखिल राय की मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी ले जाया गया. एसएसजे परिसर के निदेशक नवीन भट्ट ने बताया निखिल राय स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र था. छात्र की मौत की सूचना के बाद कॉलेज परिसर में शोक की लहर है. परिजनों का रो रो कर बुला हाल है.
बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर फर्त्याल, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सतीश जोशी,
महामंत्री कमलेश राय, चंपावत व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, व्यापार संघ महामंत्री हरीश सक्टा पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, गोविंद सामंत, हरगोविंद बोहरा, मुकेश महाराना, नीरज बर्मा, सूरज प्रहरी, नंदन तड़ागी पूर्व सभासद रोहित बिष्ट सहित तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.