उत्तरकाशी: उत्कृष्ट महिमानंद नौटियाल राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज जिब्या कोटधार उत्तरकाशी में महिमानंद नौटियाल की पुण्य स्मृति में विद्यालय को चार कंप्यूटर और कलर प्रिंटर भेंट किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष, भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड डॉ. जेएन नौटियाल व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला नौटियाल ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। अतिथियों ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100 व द्वितीय के रूप में₹ 2100 व प्रशस्ति पत्र देकर छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य जेएस महर व कार्यक्रम संयोजक विनोद प्रसाद जोशी सभी का आभार व्यक्त किया।