नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल फांसी गधेरा क्षेत्र में रविवार रात सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों में आग लग गई। आग फैलते देख फांसी गधेरे स्थित एक होटल कर्मचारी ने तल्लीताल पुलिस को घटना की सूचना दी। तल्लीताल पुलिस व दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग बुझाई। आग की चपेट में आने से चार दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए, जबकि आठ बाइकों को बचा लिया गया। एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि आग लगने से दो बाइकें और दो स्कूटी जल गई। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।