Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 4 Dec 2022 9:30 am IST


जीआईसी छात्राओं के साथ कोई साजिश तो नहीं! स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा


चंपावत के पाटी ब्लॉक रमक जीआईसी की छात्राओं के अप्रत्याशित व्यवहार पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सीईओ से रिपोर्ट ली। इस मामले में तिवारी ने एसीएमओ से भी छात्राओं के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट लिया। सीईओ जितेंद्र सक्सेना को स्कूल की छात्राओं के स्वास्थ की नियमित जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। महानिदेशक ने बताया कि चिकित्सकों ने स्कूल में जांच की है। एसीएमओ ने छात्राओं के स्वास्थ्य को सामान्य बताया है। उनका कहना है कि कभी कभी हिस्टीरिया सामूहिक रूप में भी प्रदर्शित होता है। प्रथम दृष्ट्या यह वही प्रतीत होता है। डीजी ने सीईओ को निर्देश दिए कि आवश्यकता पड़ने पर छात्राओं की काउंसिलिंग भी कराएं।

यदि कोई समस्या प्रतीत होती है तो अभिभावकों की सहमति से उपचार भी कराया जाए। छात्राओं से रिजल्ट बनवाने की जांच देहरादून।छात्राओं से रिजल्ट बनवाने की सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीर को गंभीरता से लिया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस फोटो की सत्यता जांचने को कहा है। इस फोटो में एक टेबल के इर्द गिर्द कुछ लोग बैठे हैं।वहीं दो छात्राएं रिजल्ट कार्ड पर नंबर दर्ज कर रही हैं। हिंदुस्तान इस फोटो की पुष्टि नहीं करता। महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि फोटो उनकी जानकारी में आया है। उसका परीक्षण कराया जा रहा है। यदि वास्तव में किसी स्तर पर ऐसा हुआ है तो कार्रवाई भी की जाएगी।