Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Jun 2023 5:54 pm IST


पौड़ी में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज


पौड़ी : सोमवार को मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया। जिले के विभिन्न हिस्सों में दोहपर बाद झमाझम बारिश हुई। पौड़ी मुख्यालय सहित जिले के ऊंचाई वाले हिस्सों में जहां मौसम सर्द हो गया है, वहीं निचले इलाकों में मौसम के बदलने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है। बीते दो दिनों से पारा चढ़ने के कारण मौसम खासा गरम हो गया था। वहीं यह बारिश खरीफ फसल की बुआई के लिए भी ठीक बताई गई है।सोमवार को दोहपर तक धुप चटखी रही। दोहपर बाद मौसम ने करवट बदल दी। झमाझम बारिश ने काफी राहत दे दी। धुमाकोट क्षेत्र में सोमवार को दोहपर में मूसलाधार बारिश हुई। करीब एक घंटे तक बारिश काफी तेज हुई। इसके बाद हल्की बूंदा-बांदी होती रही। इसके साथ ही बीरोंखाल, थलीसैंण क्षेत्रो में भी पानी बरसा। बारिश के साथ ही हल्की आंधी भी चली।जिसके कारण मौसम सर्द हो गया। बारिश के कारण गर्मी से जहां निजात मिली वहीं वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है। बारिश के कारण जंगलों की आग पर भी काबू हो गया।