Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Mar 2022 4:35 pm IST

नेशनल

एयर इंडिया को झटका


69 साल बाद टाटा संस की झोली में वापस आने के बाद से एयर इंडिया में बदलावों का जो सिलसिला शुरू हुआ, उसे मंगलवार को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल घर वापसी के बाद टाटा की ओर से तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इलकर आयशी की नियुक्ति की मंजूरी दी गई थी। लेकिन अब विमानन उद्योग के सूत्रों के हवाले एक रिपोर्ट में बताया गया कि उन्होंने एयर इंडिया के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। रिपोर्ट में हालांकि, इस इनकार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन दावा किया गया है इलकर आयशी ने एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक बनने के टाटा समूह के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। गौरतलब है कि बीती 14 फरवरी को टाटा संस ने एयर इंडिया के सीईओ के रूप में आयशी की नियुक्ति की घोषणा की थी। इस फैसले के बाद आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने कहा था कि सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलकर अयाशी की नियुक्ति को मंजूरी नहीं देनी चाहिए। आपको बता दें की  नियुक्त किए जाने के बाद से ही इलकर आयशी पर जांच की तलवार लटकी हुई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्थापित परंपरा के अनुरूप भारत में अहम पदों पर नियुक्त होने वाले सभी विदेशी नागरिकों की पृष्ठभूमि का परीक्षण किया जाता है और आयशी के मामले में भी ऐसा ही होना था। इस बीच एक अन्य रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि आयशी तुर्की के राष्ट्रपति तईप एर्दोगन के सलाहकार के रूप में भी काम कर चुके हैं, जिन्हें पाकिस्तान का सहयोगी माना जाता है। ये मामले भी उनके इनकार की वजह हो सकते हैं।