Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 Aug 2022 1:30 pm IST

खेल

टाइगर वुड्स और सेरेना के क्लब में शामिल हुए एंडरसन, अफ्रीका के खिलाफ मैच में बनाया रिकॉर्ड


इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। वो 40 साल की उम्र में पहुंचने के बाद अपना खेल जारी रखने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। लॉर्ड्स में अपना 173वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन ने टाइगर वुड्स, सेरेना विलियम्स, टॉम ब्रेडी, जियानल्यूगी बफन,रॉनी ओ सुलिवान सहित कई महान खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाई है। एंडरसन 30 जुलाई को 40 वर्ष के हुए थे। इसके बाद यह उनका पहला टेस्ट मैच है।एंडरसन ने 2003 में लॉर्ड्स के मैदान में ही अपना पहला टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। क्रिकेट में एंडरसन से पहले इंग्लैंड के मॉरिस टेट 1935 में और गुबी एलेन 1948 में 40 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद खेल चुके हैं। सक्रिय रूप से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे गेंदबाजों में एंडरसन 657 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं। वहीं समग्र रूप से वह मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। एंडरसन ने टेस्ट कॅरिअर को लंबा खींचने के लिए 2015 में ही वनडे और टी-20 खेलना बंद कर दिया था।