हरिद्वार धर्म संसद के दौरान मुस्लिमों के खिलाफ दिए कथित नफरती भाषण के मामले में आरोपी जितेंद्र त्यागी ने वीडियो जारी किया है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मैं पालन करता हूं। मैं जुमे से पहले हरिद्वार जेल में सरेंडर कर दूंगा। कहा कि इस मामले में जिन भी लोगों पर मुकदमा दर्ज था उन सबकी जमानत हो चुकी है। मैं बेकसूर हूं, मुझे उम्मीद है कि मुझे भी न्याय मिलेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जितेंद्र नारायण त्यागी को 2 सितंबर तक आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिए थे। त्यागी जो हिंदू धर्म अपनाने से पहले वसीम रिजवी के नाम से पहचाने जाते थे, अभी स्वास्थ्य आधार पर जमानत पर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को त्यागी को स्वास्थ्य आधार पर तीन महीने की जमानत दी थी। इसके लिए शर्त लगाई गई थी कि वह इस दौरान नफरती भाषण नहीं देंगे और इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल मीडिया को कोई बयान नहीं देंगे।