Read in App


• Fri, 30 Apr 2021 5:52 pm IST


दुग नाकुरी में बारिश, कपकोट में हुई बूंदाबांदी


बागेश्वर-जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बृहस्पतिवार को दुग नाकुरी तहसील में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। कपकोट में भी बूंदाबांदी हुई। जबकि जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों में आसमान बादलों से घिरा रहने से बारिश होने के आसार बने हैं।