एंटरटेनमेंट डेस्क: कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने साल 2022 की विदाई अपने ही अंदाज में दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर किया और इस साल को अपने लिए सबसे चैलेंजिंग बताया।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मेरे लिए यह साल सच में चैलेंजिंग रहा है। इसमें बहुत दर्द था, शारीरिक भी और मानसिक भी। मेरे पास बहुत सारे लोग आए और मुझसे कहा कि एक इंसान के रूप में मैं बदल गई हूं, शांत हो गई हूं। लेकिन, बस एक चीज थी जो मुझे लगातार आगे बढ़ाती रही और वह चीज थी मेरी कभी हार न मानने वाला एटीट्यूट। मेरे जीवन में ऐसे लोग हैं, जो वास्तव में किसी चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे और मुझे पूरी तरह समझकर बहुत रिलैक्स महसूस कराया। मैं उन सभी लोगों की आभारी हूं। मैं सभी लोगों को मैसेज देना चाहती हूं कि कभी हार न मानें। जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन हारना नहीं है। हमेशा अपने लोगों के लिए महत्वपूर्ण बने रहें, क्योंकि आप महत्वपूर्ण हैं।