स्वास्थ्य व्यवस्था में मुख्यमंत्री अपनी पूरी नजर रखेंगे इसके लिए सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत उपाध्यक्ष होंगे। जो हर 15 दिन में बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं और केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही भविष्य के लिए रूपरेखा तैयार करेगी।