Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jan 2022 6:11 pm IST

ब्रेकिंग

आज उत्तराखंड में ओमिक्रोन के चार नए मामले


उत्तराखंड में नव वर्ष के पहले दिन ओमिक्रोन पॉजिटिव चार नए मरीज चिहि्नत किए गए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि दून मेडिकल कालेज लैब द्वारा 4 मरीजों की कोविड-19 सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद की गई जिनोम सिक्वेन्सिग अनुसार सभी 4 मरीजों में ओमिक्रोन वैरियन्ट के होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य महानिदेशक के अनुसार, जिन मरीजों में ओमिक्रोन वैरिएंट का पता चला है, उनमें देहरादून निवासी एक 28 वर्षीय युवक का सैंपल जांच के लिए 21 दिसंबर को लिया गया था। जिसे उसी तिथि में कोविड-19 पाजिटिव पाए जाने पर जिनोम सिक्वेसिंग के लिए दून मेडिकल कालेज लैब भेजा गया। यह युवक अंतरराष्‍ट्रीय यात्रा द्वारा 17 दिसंबर को गुरुग्राम से देहरादून आया एवं किसी प्रकार के लक्षण न होने पर भी होम आइसोलेशन में रहते हुए कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिया गया था।