Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Jul 2022 10:00 pm IST

राजनीति

2023 विधानसभा चुनावों को लेकर चिंतित RSS, 2 दिवसीय चिंतन शिविर का होगा आयोजन


बेंगलुरु में 2023 में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर RSS नेताओं ने 14 और 15 जुलाई को 2 दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है। 

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील भी इसमें शिरकत करेंगे। जानकारी के मुताबिक, चिंतन शिविर के मद्देनजर 30 जून को आरएसएस प्रमुख मुकुंद और सुधीर ने भाजपा अध्यक्ष से चर्चा की थी। करीब 45 मिनट हुई इस चर्चा में कई अहम मसलों पर बातचीत हुई थी। 

बता दें कि हिजाब और हलाल के मुद्दों को देखते हुए आरएसएस आगामी चुनावों में भाजपा की जीत को लेकर खासा चिंतित है। उन विपक्षी दलों को लेकर भी चिंतन किया जा रहा है, जो लगातार आरएसएस और भाजपा पर हमला बोल रहे हैं।