राजस्थान के उदयपुर में बीते मंगलवार को दो लोगों ने दिनदहाड़े कन्हैयालाल नामक एक दर्जी की निर्मम हत्या कर दी, जिसके बाद पूरे राज्य में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसे देखते हुए यहां पर धारा 144 लागू कर दिया गया है और साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
वहीं मृतक कन्हैयालाल साहू का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। जहां मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है इसके साथ ही और आज ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आपको बता दें कि कन्हैयालाल ने नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई कथित विवादित टिप्पणी का समर्थन किया था। जिसको लेकर गोस मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद और रियाज पुत्र अब्दुल जब्बार ने उनकी हत्या कर दी। और साथ ही हत्या का लाइव वीडियो बनाया गया। फिलहाल दोनों आरोपियों को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।