Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Jul 2022 5:21 pm IST


लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है पहाड़ो में हो रहा भूस्खलन


ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के सिरोबगड़ में एक बार फिर से पहाड़ी से भूस्खलन होने लगा है. दो-चार दिन तक बारिश नहीं होने से राजमार्ग की पहाड़ी से मलबा गिरना बंद हो गया था मगर देर रात फिर हुई बारिश के बाद राजमार्ग बंद हो गया, जिसे खोलने में एनएच विभाग को घंटों का समय लग गया. इस स्थान पर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण राजमार्ग पर गिरे मलबे को साफ करना मुश्किल हो रहा है.इसके अलावा बारिश के कारण अलकनंदा व मंदाकिनी नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है. पुलिस अनाउंसमेंट के जरिये लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दे रही है. वहीं गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर जगह-जगह उफनते गदेरों को पार करके तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ के जवान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा में जुटे हुए हैं. भक्तों को सुरक्षित यात्रा करवाई जा रही है.