Read in App


• Sun, 23 May 2021 6:49 pm IST


कर्मचारियों की पूर्णकालिक कार्यालय बंदी की मांग


रुद्रप्रयाग-कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने क‌र्फ्यू में सभी कार्यालयों में पूर्णकालिक बंदी करने की मांग की है, ताकि कर्मचारियों में संक्रमण न फैल सके। कार्मिकों के आवाजाही से उनकी आवासीय कालोनियों में भय का माहौल बना हुआ है। एजुकेशनल मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष महादेव मैठाणी एवं जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह गुसाई का कहना है कि कोविड संक्रमण जिस प्रकार तेजी से बढ़ रहा है, उस स्थिति में कार्यालयों को बंद करने में ही भलाई है। बताया कि सरकारी कार्यालयों के निरंतर खुलने से आवाजाही बनी रहती है, जिससे संक्रमण का भय बना हुआ है।