Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Dec 2021 8:00 am IST


पशुपालकों को दी गई निशुल्क दवाईयां


चम्पावत: एसएसबी की पांचवी वाहिनी ने सीमांत चूका, खेत, सीम और मंगोला गांव में पशु शिविर लगाया। इस दौरान पशुओं का उपचार करने के साथ ही पशुपालकों को निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। एसएसबी के द्वितीय कमांडेंट हरीश चंद्र जोशी ने बताया कि सीमांत के चार गांवों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान 138 पशुओं का उपचार करने के साथ ही पशुपालकों को दवाईयों का वितरण किया गया। बताया कि बाद में हुई गोष्ठी में ग्रामीणों को सीमा पर होने वाली हर गतिविधि की जानकारी एसएसबी को देने की अपील की गई।