Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Mar 2022 11:00 am IST


होली के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की बैठक


चम्पावत: नगर से लगे रायनगर चौड़ी गांव में होली के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान धूमधाम से खड़ी होली का गायन करने का निर्णय लिया गया। गांव के देवालय मंदिर में ग्राम प्रधान जितेंद्र राय की अध्यक्षता और शिक्षक नरेश राय के संचालन में होली के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि गांव के कैलपाल मंदिर, कालेशन मंदिर, ऋषेश्वर मंदिर में खड़ी होली का गायन किया जाएगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि होली को पूर्ण रूप से नशामुक्त रखा जाएगा। होली के दौरान नशापान कर खलल डालने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि चतुदर्शी के दिन ऋषेश्वर मंदिर में होली का गायन किया जाएगा। कहा कि एकादशी से होली का गायन गांव के मंदिरों में किया जाएगा।