Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Jan 2023 2:00 pm IST


दो दिन के अंदर चार अस्पतालों का खटखटाया दरवाजा...चोटिल महिला इलाज के लिए तरसी


चंपावत : मवेशियों को चराने गई भिंगराड़ा निवासी वृद्धा को पहाड़ी से गिरने पर दो दिन के भीतर चार अस्पतालों में दस्तक देनी पड़ी। सरकारी अस्पताल में इलाज न मिलने पर वृद्धा को निजी अस्पताल ले जाया गया। नगर से 55 किमी दूर स्थित ग्राम भिंगराड़ा निवासी जगदीश सिंह की पत्नी सरस्वती देवी (65) शनिवार सुबह मवेशियों को चराने जंगल गईं थीं। रास्ते में संतुलन बिगड़ने से अनियंत्रित सरस्वती खाई में गिर गईं। गिरने से उनके आंख, मुंह सहित कई जगह भीतरी चोटें आईं। चोटिल सरस्वती को खाई से निकाल सीधे 42 किमी दूर लोहाघाट अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल (डीएच) रेफर किया। फिर कुछ देर के इलाज के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) रेफर किया गया। पीएमएस डॉ. एचएस ऐरी का कहना था कि चोटिल महिला की देखभाल की गई लेकिन सीटी स्कैन की जरूरत के कारण शनिवार शाम को रेफर किया गया। पति जगदीश सिंह का कहना है कि शनिवार रात एसटीएच पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने देखा लेकिन हालत में खास सुधार न होने पर वे रविवार को पत्नी को हल्द्वानी के ही एक निजी अस्पताल ले गए। उन्हें अंदरूनी चोट लगी है। जीभ भी कटी है। परिजनों का कहना है कि निजी अस्पताल के इलाज से कुछ राहत है।