Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Jun 2023 6:22 pm IST

ब्रेकिंग

कच्छ से 80 किमी दूर तूफान ‘बिपरजॉय’, 140 किमी की स्पीड से चलेंगी हवाएं


पोरंबर/कच्‍छ/मोरबी: गुजरात के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय बेहद खतरनाक हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह सौराष्ट्र और कच्छ से 80 किलोमीटर दूर है, जो गुरुवार रात 6 से 8 बजे तक कच्छ के जखौ पोर्ट पहुंच सकता है। इस दौरान हवा की रफ्तार 140 किमी/प्रति घंटा रह सकती है, जिससे हालात बेहद खराब हो सकते हैं।

उधर, चक्रवात से होने वाले खतरे को देखते हुए अब तक 94 हजार से अधिक लोगों को तट के पास वालों इलाकों से रेस्क्यू किया गया है। IMD गुजरात की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय जखौ से 80 किमी की दूरी पर है। यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए कच्छ और सौराष्ट्र को पार करने वाला है। तब इसकी रफ्तार 115-125 किमी/प्रति घंटा होने वाली है। इसके बाद शाम से आधी रात तक लैंडफॉल जारी रहेगा।

गुजरात में 15 जहाज और सात एयरक्राफ्ट तैयार

वहीं, कमांडर कोस्ट गार्ड रीजन-नॉर्थ वेस्ट के इंस्पेक्टर जनरल ए.के. हरबोला ने बताया कि हमने गुजरात में 15 जहाज और सात एयरक्राफ्ट तैयार रखे हैं। शाम 6 से 8 बजे के बीच लैंडफॉल की संभावना के चलते 27 एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात हैं। सौराष्‍ट्र और कच्‍छ के तटों के पास रेड अलर्ट जारी किया गया है।