Read in App


• Mon, 8 Feb 2021 7:21 am IST


उत्तराखंड : 10 महीने बाद आज से खुल जाएंगे कक्षा 6 से 11वीं तक के स्कूल


उत्तराखंड में दस महीने बाद आज से कक्षा छह से 11वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुलेंगे। ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के मुताबिक स्कूलों को खोले जाने को लेकर विभाग ने अपनी ओर से सभी तैयारियां भी की हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की सहमति के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जाना है । 

शिक्षा निदेशक के मुताबिक बंद स्कूलों को खोलने से पहले सैनिटाइजेशन किया जाना है और यह प्रक्रिया हर दिन प्रत्येक पाली के बाद नियमित रूप से होगी। इसके अलावा स्कूलों में सैनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी की गई है। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए संबंधित स्कूल की ओर से एक नोडल अधिकारी नामित किया  है।