Read in App


• Wed, 6 Dec 2023 3:30 pm IST


रामनगर में योग महोत्सव का आयोजन, लोगों में उत्साह


उत्तराखंड योग उत्सव का आयोजन इस बार नए रंग बिखेर गया. कार्यक्रम में इंडोनेशिया से पधारे पद्मश्री इदराशी पुत्र मनु आवा ने रामनगर में योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. उनसे लोगों योग के कई गुर सीखे. योग उत्सव का आयोजन राजकीय महाविद्यालय रामनगर के सभागार में किया गया.स्टील हंटर्स संस्था द्वारा आयोजित उत्तराखंड योग उत्सव में विभिन्न जिलों के साथ ही पहाड़ों के दुर्गम क्षेत्रों से भी बच्चों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में पहुंचे इंडोनेशिया से पद्मश्री इदराशि पुत्र मनु आवा ने प्रतिभाग करते हुए योग के माध्यम से बच्चों द्वारा दिखाई गई प्रतिभा की जहां एक ओर जमकर प्रशंसा की तो वहीं वह उत्तराखंड की संस्कृति को देखकर भी काफी अभिभूत हुए. गौरतलब है कि 2020 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा इंडोनेशिया निवासी इदराशि पुत्र मनु आवा को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा उनका आभार जताने के साथ ही उनका स्वागत भी किया गया. कार्यक्रम के आयोजक भुवन डंगवाल एवं भुवनेश जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 13 जिलों से बच्चों ने प्रतिभाग किया है. उन्होंने बताया कि आज इस प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा.