Read in App


• Mon, 19 Feb 2024 10:28 am IST


उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी


देहरादून: उत्तराखंड में मौसम फिर लोगों को ठंड का एहसास कराने जा रहा है. सोमवार को मौसम विभाग ने राज्य भर में हल्की बारिश और बर्फबारी को लेकर पूर्वानुमान दिया है. हालांकि बारिश और बर्फबारी का असर राज्य के पांच जिलों में सबसे ज्यादा दिखेगा. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.उत्तराखंड में सोमवार को एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. हालांकि इस बार राज्य में बारिश और बर्फबारी बेहद कम देखने को मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर प्रदेशवासियों को अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कई जगह पर भारी बर्फबारी हो सकती है.