Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 May 2023 1:02 pm IST


...पिछले साल की तुलना में फीका दिखा चारधाम यात्रा का रंग....ये रही बड़ी वजह...


देहरादून : चारधाम यात्रा शुरू होते ही मौसम साथ देता तो इस बार एक माह में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का नया रिकॉर्ड बन जाता। पिछले साल की तुलना में एक माह की यात्रा में इस बार यात्रियों की संख्या 97 हजार कम है। हालांकि मौसम साफ होने के बाद चारधामों में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। सरकार की उम्मीद है कि इस बार चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 50 लाख पार करेगा।22 मई को चारधाम यात्रा एक माह का समय पूरा हो जाएगा। 22 मई को गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया था। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलने के बाद चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हुई थी। जबकि पिछले साल 3 मई 2022 से चारधाम यात्रा शुरु हुई थी।