Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Dec 2022 5:09 pm IST


रुद्रप्रयाग छात्र संघ चुनाव में जय हो के सौरभ सिंह बने अध्यक्ष


रुद्रप्रयाग : जनपद की तीनों महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपंन हो गए हैं। शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपंन कराए गए। दोपहर बाद चुनाव का नतीजा घोषित किया गया। इस बीच विजयी छात्र प्रतिनिधियों ने अपने समर्थकों के साथ बाजार में जुलूस निकाला और आतिशबाजी की।मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर जय हो के सौरभ सिंह निर्वाचित हुए। उन्हें कुल 165 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी रूबी को कुल 92 मत मिले। 4 अवैध मत हुए। उपाध्यक्ष पद पर जय हो से प्रिया निर्वाचित हुई। उन्हें 164 मत मिले। जबकि दूसरे नम्बर पर आस्था को 90 मत मिले। 6 अवैध मत पड़े। सचिव पद पर आलोक सिंह बुटोला निर्वाचित हुए। उन्हें 163 मत मिले। जबकि उनकी प्रतिद्वंदी दिव्या को 89 मत मिले। अवैध 9 मत पड़े। सहसचिव शुभम सिंह, कोषाध्यक्ष सपना एवं विवि प्रतिनिधि के लिए ऋषभ निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी डीएस चौहान द्वारा सभी विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की.