रुड़की: हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में कन्फेक्शनरी एजेंसी और मोबाइल शॉप में आग लगने का मामला सामने आया है. दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार 30 मार्च सुबह की है. किसी व्यक्ति ने दमकल विभाग कंट्रोल रूम में सूचना दी कि झबरेड़ा कस्बे में दुकान में आग लगी है. जिसके बाद मंगलौर कोतवाली में तैनात फायर यूनिट को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.
मौके पर पहुंची दमकल विभाग टीम ने देखा कि आग काफी भयावह हो चुकी और आसपास की दुकानों तक भी फैल सकती है, इसीलिए फायर स्टेशन रुड़की से भी फायर यूनिट को मौके पर बुलाया गया, तब कहीं जाकर दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.