Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Jan 2023 10:53 am IST


IIT और IIM अफसरों के लिए चलाएं प्रशिक्षण कार्यक्रम- मुख्य सचिव संधू


 मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू की अध्यक्षता में सचिवालय में सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस की 5वीं कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुयी. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सतत विकास लक्ष्य को पाने के लिए इनकी साप्ताहिक मॉनिटरिंग की जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु हमें आपसी सामंजस्य के साथ समेकित विकास पर ध्यान देना होगा.आईआईटी और आईआईएम जैसे बड़े संस्थान चलाएं प्रशिक्षण कार्यक्रम: उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ लगातार सहयोग की आवश्यकता है. मुख्य सचिव ने आईआईएम काशीपुर को राज्य के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए भी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आईआईटी रुड़की और पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय अपने अपने क्षेत्र में राज्य के विकास के लिए विभिन्न प्रकार से प्रशिक्षण आदि उपलब्ध करा सकते हैं. इसके लिए नियोजन विभाग और संस्थान मिलकर योजना तैयार करें.