Read in App


• Tue, 30 Mar 2021 10:21 pm IST


लखीबाग पुलिस चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, डीजीपी के निर्देश पर एसएसपी ने किए लाइन हाजिर


देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने  प्रथम रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतने परदेहरादून के लक्खीबाग पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच कराने के लिए एसएसपी को निर्देशित किया है।  
जानकारी के अनुसार रेस्ट कैम्प त्यागी रोड निवासी सन्तोष कुमार ने आज डीजीपी को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा। जिसमें उनके द्वारा कल दिनांक 29 मार्च की सायं कुछ लोगों पर उनके घर आकर उनके व उनके परिजनों के साथ लाठी, डंडों और हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के आरोप लगाये गये। इस घटना की रिपोर्ट उनके द्वारा सम्बन्धित चौकी में की गई, लेकिन उक्त घटना के सम्बन्ध में सम्बन्धित चौकी प्रभारी द्वारा समय से कार्यवाही ना करते हुए एक दिन बाद हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना का अल्पीकरण किया गया। ऐसे में डीजीपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ये कारवाई की।