Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 9:15 pm IST


राजकीय शिक्षक संघ ने की ऑनलाइन बैठक, उठायी शिक्षा विभाग में तबादलों पर लगी रोक हटाने की मांग


राजकीय शिक्षक संघ की आनलाइन बैठक में शिक्षा विभाग में तबादलों पर लगी रोक हटाने की मांग उठाई गई। संघ ने कहा कि विभाग में अनुरोध के आधार पर तबादले होने ही चाहिए। इससे राज्य सरकार पर कोई वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ेगा।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्थानांतरण और गोल्डन कार्ड की विसंगतियों पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी दशा मे स्थानांतरण सत्र शून्य नहीं होना चाहिए। अनुरोध के आधार पर तबादलों के लिए आवेदन शुरू कर शिक्षकों को इसका लाभ दिया जाना चाहिए। संघ गोल्डन कार्ड योजना के समर्थन में है, लेकिन जब तक इसकी विसंगतियों को दूर नहीं किया जाता, तब तक कार्मिकों के वेतन से अंशदान कटौती बंद होनी चाहिए। प्रांतीय महामंत्री डा. सोहन सिंह माजिला ने कहा कि स्थानांतरण की मांग पर संघ की ब्लॉक, जनपद, मंडलीय एवं प्रांतीय कार्यकारिणी अपने क्षेत्र के विधायक, सांसद, मंत्री, शासन एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर अभियान चलाएंगे।