Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Sep 2022 7:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

चीन ने सूंघने वाली कोरोना वैक्सीन बनाई, कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक से किया निर्माण...


दुनिया को कोरोना की सौगात देने वाले चीन ने अब सूंघने वाली वैक्सीन तैयार की है। चीन सांस के माध्यम से कोरोना की निडिल फ्री वैक्सीन यानि Ad5-nCoV को आपात मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है। 

जानकारी के मुताबिक, ये वैक्सीन तियानजिन स्थित कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक से बनायी गयी है। इस वैक्सीन को सूंघकर कोरोना से बचाव किया जा सकता है। वहीं चीनी सरकार के इस फैसले से हांगकांग में वैक्सीन बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में 14.5 फीसदी का उछाल देखा गया। 

बताते चलें कि, पहले संस्करण का मार्च 2020 में इसका ह्यूमन ट्रायल किया गया था। और फरवरी 2021 में इसे चीन के साथ ही मैक्सिको, पाकिस्तान, मलेशिया और हंगरी में इस्तेमाल किया गया। कैनसिनो का दावा है कि, सूंघने वाली वैक्सीन सेलुलर प्रतिरक्षा को बढ़ाती है। साथ ही ट्रामस्क्युलर इंजेक्शन के बिना सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए म्यूकोसल प्रतिरक्षा को बढ़ाती है।